.... पिछले ब्लॉग में हमने पढ़ा की ब्रह्मा विष्णु महेश श्रीदेवी और गणेश जी या अन्य सभी देवी देवता अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मानते हैंं लेकिन वास्तव में सर्वश्रेष्ठ है कौन?(Who is God)
आज हम हमारे जीवन में होने वाले कुछ घटनाओं पर विचार करेंगे।(Who is God)
सर्वप्रथम मैं आपका ध्यान महाभारत में हुई उस घटना की तरफ ले जाना चाहता हूं जिसमें श्री कृष्ण जी ने द्रोपति जी का चीरहरण के समय उनका चीर बढ़ाया था।(Who is God)
आप और मैं सभी इस घटना को बखूबी से जानते हैं जब पांडवों के द्वारा जुए में हारने पर दुर्योधन के आदेश से दुशासन ने द्रोपति को भरी सभा में नग्न करना चाहा। उस समय श्री कृष्णा जी सूक्ष्म रुप में प्रकट होकर द्रोपती का चीर बढ़ाया था।(Who is God)
मैं आपको यह घटना इसलिए बता रहा हूं कि 7 - 8 साल पहले दिल्ली में एक बहुत बड़ा गैंग रेप हुआ था। जिसका नाम निर्भया हत्याकांड या दामिनी हत्याकांड था। वैसे सभी बलात्कार कुकर्मों के माध्यम से किए जाते है। उस समय वह सभी बहने हैं अपने अपने इष्ट देव को याद कर रही होती है लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कोई भी देवी देवता या खुदा उनकी मदद के लिए नहीं आता। आखिर क्यों?(Who is God)
हम भगवान के अस्तित्व पर सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन यह सोचने योग्य बात है कि जब श्री कृष्णा द्रोपति के चीरहरण के समय उपस्थित हो सकते हैं तो इन बहनों की रक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सकते?(Who is God)
या कहीं ऐसा तो नहीं कि हम जैसा करेंगे वैसा ही हमें भुगतना पड़ेगा।(Who is God)
अगर ऐसा है तो उस बच्चे और बच्ची का क्या दोष जो जन्म से ही अंधे होते हैं?(Who is God)
अगर यह उनके पूर्व के कर्मों का फल है तो इसका मतलब पुनर्जन्म भी होता है?(Who is God)
तो फिर कौन है भगवान? (Who is God)
Nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंGreat 👌
जवाब देंहटाएंKABIR IS SUPREME GOD. Main of the power is all brahmaand. SUPER POWER IS KABIR.
जवाब देंहटाएं