कबीर साहेब की जीवनी
कबीर साहेब की जीवनी में उनकेे जन्म अगर हम बात करें तो बहुत सारे लोगों केे अलग अलग मत है। कुछ तो यू कहते हैंं कि कबीर साहिब जी विधवा केे पुत्र थे, जिसने लोक लाज के कारण लहरतारा तालाब में छोड़ दिया था। जहां पर नीरू नामक मुसलमान को मिले। लेकिन अगर हम धनी धर्मदास जी द्वारा लिखित कबीर सागर को अगर पढ़े तो बात कुछ अलग ही है, और हम इसी बात को सही मानेंगे क्योंकि यह प्रमाणित भी है।
कबीर सागर के अनुसार और अन्य धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब आदि के अनुसार कबीर साहेब काशी में लहरतारा तालाब के अंदर कमल के फूल पर प्रकट हुए थे। जिनके प्रत्यक्ष गवाह रामानंद जी के शिष्य अष्टानंद जी थे।
कबीर साहेब या भगत कबीर 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन युग में ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्यधारा के प्रवर्तक थे। इनकी रचनाओं ने हिन्दी प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया। उनका लेखन सिखों के आदि ग्रंथ में भी देखने को मिलता है।
वे हिन्दू धर्म व इस्लाम को न मानते हुए धर्म निरपेक्ष थे। उन्होंने सामाज में फैली कुरीतियों, कर्मकांड, अंधविश्वास की निंदा की और सामाजिक बुराइयों की कड़ी आलोचना की थी।उनके जीवनकाल के दौरान हिन्दू और मुसलमान दोनों ने उन्हें अपने विचार के लिए धमकी दी थी।
पुख्ता प्रमाण के अनुसार कबीर साहेब का कमल के फूल पर आगमन विक्रमी संवत 1455 सन 1398 में ब्रह्म मुहूर्त में आए। उस समय नीरू नीमा नामक मुसलमान दंपति जोकि पूर्व में हिंदू थे वहां पर नहाने के लिए आए हुए थे तथा उनको पूर्व में कोई संतान भी नहीं थी। फूल पर विराजमान कबीर साहिब जी को नीरू नीमा अपने साथ लेकर गए। वही 25 दिन तक उस छोटे से बच्चे ने किसी भी प्रकार का कोई आहार नहीं किया। जब काशी वालों ने प्रथम बार उस बच्चे को देखा तो हर कोई अचंभित हो रहा था क्योंकि वह बच्चा इतना खूबसूरत था कि हर कोई उसे अवतार का रूप कह रहा था।
विशेष - आज भी काशी के लोगों की मान्यता है कि कबीर साहिब जी ने कुंवारी गाय का दूध पिया था और उसी का इसे उनकी परवरिश हुई थी।
कबीर साहिब जी की लीलाएं
वह कहते हैं ना संत भगवान का रूप होते हैं और हकीकत भी यही है। मैं तो यू कहूंगा की संत भगवान का रूप ही नहीं स्वयं भगवान ही होते हैं।
संत कबीर साहिब जी ने भी अपने जीवन काल में अनेक प्रकार की लीलाएं की तथा उन्होंने समाज में व्याप्त कुप्रथा पाखंड आदि को मिटाने में आम भूमिका निभाई।
पितरो को जल देना
एक समय कुछ ब्राह्मण गंगा घाट के किनारे खड़े होकर पितरों को जल दे रहे थे उसी समय कबीर साहिब जी ने उनके क्रियाकलाप को देखा और वह भी अपने दोनों हाथों से जल देने लगे। ब्राह्मण के पूछने पर कबीर साहिब ने कहा कि मैं यहां जल मेरे घर के पास एक बागवानी बनी हुई है वहां के लिए मैं अपने दोनों हाथों से जल दे रहा हूं। इस पर ब्राह्मण ने कहा कि आप यहां से इस तरह से बागवानी में जल नहीं दे सकते। तब कबीर साहिब जी ने भी कहा कि तो फिर आप इस गंगा घाट से पितरों को कैसे जल पहुंचा रहे हो जो के ऊपर के लोग में विराजमान है। इन बात से ब्राह्मण उनसे नाराज हो जाते थे।
स्वामी रामादेवानंद जी महाराज का अंधविश्वास तोड़ना तथा सद्भक्ति के लिए प्रेरित करना-
5 वर्ष की आयु में 104 वर्ष के रामानंद को को पूरा ज्ञान समजाया वेदों का रहस्य ,
जब स्वामी रामानंद जी ने कहा तुम तो नीच जाती छोटी जाती के हो और में ब्रामण हु, तभी कबीर। जी 5 वर्ष में लीलामय आयु में बोले
जाती न पूछ साध की ,पूछ लीजियो ज्ञान ।
मोल करो तलवार का , पड़ी रहने दो म्यान।
रामानंद ने कहा तुम अपने आप को भगवान कह रहे हो तुम तो एक जुलाहा के टुकड़े में पह रहे हो बड़े हो रहे हो। रामानंद जी कहा तुम इतनी छोटी उम्र में मुज 104 वर्ष के आयु को ज्ञान समझा रहे हों कुजात हो तुम, (कुजात मतलब न माँ बाप से जन्मे)। तुम यह महापुरुष की इतनी अच्छा ज्ञान कहा से हुआ, फिर धिरे - धिरे कबीर जी को रामानंद जी समझने लगे , फिर कबीर जी ने सतलोक दिया जहा से वो आये थे,
तब रामानंद जी ने कहा
रामानंद जी को 104 वर्ष की आयु में सत्य ज्ञान समझाया तथा सतलोक दिखाया,
दोहू ठौर है एक तू , भया एक से दोय। गरीबदास हम करने उतरे है मघ जोय।
बोलत रामानंद जी सुन कबीर करतार । गरीब दास सब रूप में, तू ही बोलनहार।।
कबीर साहेब का मगर के लिए प्रस्थान
काशी के पंडितों ने एक मिथक फैला दिया था कि अगर मगहर में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसे गधे का अगला जन्म मिलेगा और अगर काशी में उसकी मृत्यु हो जाती है, तो वह स्वर्ग को प्राप्त करेगा।
कबीर जी मिथक को दूर करने के लिए काशी से मगहर आए थे कि सच्चा उपासक कहीं भी अपने प्राण त्यागे वह भगवान को पा लेगा ।
कबीर जी के सभी हिन्दू और मुस्लिम शिष्य एकत्रित हुए। मुस्लिम शासक बिजली खान पठान और हिंदू राजा वीर सिंह बघेल भी स्वामी कबीर के पार्थिव शरीर को प्राप्त करने और उनके धार्मिक तरीके के अनुसार अपने गुरु का अंतिम संस्कार करने के लिए वहां मौजूद थे।
कबीर जी मिथक को दूर करने के लिए काशी से मगहर आए थे कि सच्चा उपासक कहीं भी अपने प्राण त्यागे वह भगवान को पा लेगा ।
कबीर जी के सभी हिन्दू और मुस्लिम शिष्य एकत्रित हुए। मुस्लिम शासक बिजली खान पठान और हिंदू राजा वीर सिंह बघेल भी स्वामी कबीर के पार्थिव शरीर को प्राप्त करने और उनके धार्मिक तरीके के अनुसार अपने गुरु का अंतिम संस्कार करने के लिए वहां मौजूद थे।
कबीर जी ने उन्हें सख्ती से कहा कि वे उनके शरीर के लिए संघर्ष न करें, बल्कि शांति से रहें। कबीर साहब ने खुद को एक और चादर से ढँक लिया। कुछ समय बाद, कबीर जी ने आकाशवाणी की कि वह सतलोक जा रहे हैं जहाँ से वह आए हैं। कबीर जी के मृत शरीर को चादर के नीचे नहीं पाया गया था, इसके बजाय केवल सुगंधित फूल पाए गए थे। कबीर साहिब ने हिंदुओं और मुसलमानों को सद्भाव के साथ रहने का आदेश दिया। हिंदू और मुस्लिम दोनों ने आपस में फूल बांटे और स्मारक बनाया जो आज भी काशी में है ।
Nice audio
जवाब देंहटाएंBahut Achchhe sat sang he
हटाएंगरीब, हम सुल्तानी नानक तारे, दादू को उपदेश दिया।
हटाएंजाती जुलाहा भेद नहीं पाया, वह काशी माही कबीर हुआ।।
Kabir Saheb ji is great.
हटाएंVery nice
हटाएंकबीर जी पूर्ण परमात्मा है वह चारों युगों में आए थे और लीला करके चले गए वही पूर्ण परमात्मा है इन्हें पहचाना हमारे सारे सब ग्रंथों में यह प्रमाण है
हटाएंSupreme God kabir
हटाएंvery nice
हटाएंNice
हटाएंNice
हटाएंVery nice
हटाएंSuperb knowledge about kabir saheb
हटाएंSat saheb ji
हटाएंSaty gyan
जवाब देंहटाएंAnmol satsang
जवाब देंहटाएंKabir is God
जवाब देंहटाएंSuper Real God Is Kabir
जवाब देंहटाएंNice one
जवाब देंहटाएंअनमोल ज्ञान
जवाब देंहटाएंसत साहिब कबीर देव जी महाराज ही एकमात्र पूर्ण परमात्मा है जो तीनो लोको का पालन पोषण करते हैं आप भी विश्व के एकमात्र तत्व दर्शी गुरू रामपाल जी महाराज जी से नाम दीझा लेकर जीवन सफल करवाये क्योंकि ये मानव जीवन मिलना बहुत ही दुर्लभ है वो पूर्ण सन्त से ही सद् भक्ति का सार मन्त्र मिल सकता है ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें www.jagatgururampalji.org
जवाब देंहटाएंया देखीये सत्संग साधना चेनल्स पर सत्संग शाम 7:30 से 8:30
Kabir is supreme god.
जवाब देंहटाएं5 June कबीरसाहेब प्रकट दिवस।
सत साहिब कबीर देव जी महाराज ही एकमात्र पूर्ण परमात्मा है जो तीनो लोको का पालन पोषण करते हैं आप भी विश्व के एकमात्र तत्व दर्शी गुरू रामपाल जी महाराज जी से नाम दीझा लेकर जीवन सफल करवाये क्योंकि ये मानव जीवन मिलना बहुत ही दुर्लभ है वो पूर्ण सन्त से ही सद् भक्ति का सार मन्त्र मिल सकता है ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें www.jagatgururampalji.org
जवाब देंहटाएंया देखीये सत्संग साधना चेनल्स पर सत्संग शाम 7:30 से 8:30
Kabir is supremegod
जवाब देंहटाएंसात समुद्र कि मसी करू,लेखनी करूँ बनराय ।
जवाब देंहटाएंधरती का कागज करू, गुरु गुण लिखा न जय।।
True
हटाएंVery nic
हटाएंVery nice
हटाएंकबीर साहिब जी सन 1398 में भारत की धरती पर काशी शहर के अंदर लहरतारा तालाब में सीधे सतलोक से प्रगट हुए हुए एवं 120 वर्ष इस धरती पर रहकर सत भक्ति मार्ग का परिचय सारी दुनिया को कराया और वास्तविक परमेश्वर की जानकारी दी वह स्वयं ही परमेश्वर बनकर इस धरती पर 120 वर्ष लीला करते रहे पाखंडवाद कुरीतियों भ्रम आत्मक क्रियाकलापों से लोगों को मुक्ति दिलाई आज लगभग 623 वर्ष वर्ष बीत जाने के बाद हमारे पवित्र चारों वेद पुराण शास्त्र कुरान बाइबल मैं वही साकार परमात्मा के रूप में कबीर देव जी का नाम अनेक अनेक जगह विद्यमान हैं एक बहुत बड़ी बात है सबका मालिक एक कभी परमेश्वर ही थे
हटाएंKabir is God
हटाएंKabir is God
जवाब देंहटाएंKabir is god
जवाब देंहटाएंKabir is supreme Power
जवाब देंहटाएंकबीर साहिब जी सन 1398 में भारत की धरती पर काशी शहर के अंदर लहरतारा तालाब में सीधे सतलोक से प्रगट हुए हुए एवं 120 वर्ष इस धरती पर रहकर सत भक्ति मार्ग का परिचय सारी दुनिया को कराया और वास्तविक परमेश्वर की जानकारी दी वह स्वयं ही परमेश्वर बनकर इस धरती पर 120 वर्ष लीला करते रहे पाखंडवाद कुरीतियों भ्रम आत्मक क्रियाकलापों से लोगों को मुक्ति दिलाई आज लगभग 623 वर्ष वर्ष बीत जाने के बाद हमारे पवित्र चारों वेद पुराण शास्त्र कुरान बाइबल मैं वही साकार परमात्मा के रूप में कबीर देव जी का नाम अनेक अनेक जगह विद्यमान हैं एक बहुत बड़ी बात है सबका मालिक एक कभी परमेश्वर ही थे
जवाब देंहटाएंकबीर साहेब जी को शेखतकी ने उबलते हुवे तेल मे बिठाया है फिर भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाया क्यो की कबीर परमेश्वर अविनाशी परमात्मा है
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा है
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा सर्वशक्तिमान है सारी सृष्टि के मालिक हैं और सभी के पालन करता केवल कबीर देव है यह प्रमाण श्रीमद भगवत गीता में दिया हुआ है
हटाएंReal superem God Kabir saheb
जवाब देंहटाएंKabir is real god
जवाब देंहटाएंKabir is real and
जवाब देंहटाएंKabir God went to Maghar with his physical body to Satlok
जवाब देंहटाएंAnd in place of his body fragrant flowers were found, which according to the command of God Kabir, the two religions divided into half and took. They built memorial with a difference of 100 feet from each other in Maghar, which is still present today.
This is an example of mutual harmony and unity between the two religions Hindus and Muslims.
600 years ago, before leaving his body in Maghar, Kabir Sahib explained his knowledge to all the people, saying that Rama and Allah are one. People of all religions are children of one God.
जवाब देंहटाएंMust watch sadhna TV at 7:30pm every day
जवाब देंहटाएंਹੈਰਾਨੀਜਨਕ
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा विवरण दिया है।
जवाब देंहटाएंSuper info 🙏
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंदिल्ली के सम्राट सिकंदर लोधी ने जनता को शांत करने के लिए अपने हाथों से हथकड़ियाँ लगाई, पैरों में बेड़ी तथा गले में लोहे की भारी बेल डाली आदेश दिया गंगा दरिया में डुबोकर मारने का। उनको दरिया में फैंक दिया। कबीर परमेश्वर जी की हथकड़ी, बेड़ी और लोहे की बेल अपने आप टूट गयी। परमात्मा जल पर सुखासन में बैठे रहे कुछ नहीं बिगड़ा।
100% truth
जवाब देंहटाएंKabir is supreme God
जवाब देंहटाएं#52_Cruelities_On_GodKabir
जवाब देंहटाएंOnce Sikandar Lodhi put Kabir Saheb Ji in a boiling oil pan.
When he saw that nothing happened, he put his finger in that hot pan and after that he lost his finger but Lord Kabir Saheb Ji made finger complete by his blessings.
Amazing and Very Nice
जवाब देंहटाएंकबीर जी महान थे🙏
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंParmeshwar ki sacchi mahima ha
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी मिली जी🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंगजब
जवाब देंहटाएंवास्तव में कबीर एक संत ही नहीं सतगुरु तत्वदर्शी स्वयं परमात्मा ही थे। कबीर शब्द संस्कृत के कवि: शब्द का अपभ्रंश हैं। वेदों में कविर्देव,कविरमितोजा,कविरघांरि कविरबंभारि लिखा है यही वास्तव में कबीर परमात्मा का नाम है। जब 15 वीं सदी में कबीर जी आए थे तो उसको भक्ति आंदोलन कहते हैं और उस समय कबीर जी बोल कर गए थे कि जब कलयुग 5505 बीतेगा तब मैं वापस आऊंगा और आज वही समय चल रहा है तो कबीर साहेब संत रामपाल जी महाराज के रूप में धरती पर आए हुए हैं
जवाब देंहटाएंKabir is real god
जवाब देंहटाएंइससे सिद्ध होता है kabir is supreme God
जवाब देंहटाएंआज तक सभी यह पूछते हैं कि वास्तव में वह भगवान कौन है जिसने इस सृष्टि की रचना की है इस प्रश्न का उत्तर छोटा सा है लेकिन आज तक हमें वह पता ही नहीं चला क्योंकि जो हमारे धर्म के जानने वालों ने हमें सही जानकारी नहीं दी क्योंकि उन्हें भी यह जानकारी नहीं थी अपनी मनमर्जी से भगत आत्मा को भक्ति करवाते थे जिससे उन्हें कोई लाभ प्राप्त नहीं होता था इस कारण से आज ज्यादातर सभी देशों में नास्तिक हो गए हैं इसका मूल कारण यही है की सत भक्ति में करना सतभक्ती बिना मानव जीवन का उद्देश्य पूरा नहीं होता क्योंकि मानव जीवन केवल सत भक्ति करने के लिए प्राप्त हुआ है कबीर साहब जी ने कहा है कि
जवाब देंहटाएं"जिव्हा तो वाहे बली जो रटे हरि नाम नहीं तो काट के फेंक दियो मुख में बलो या चाम"
मानव जीवन का उद्देश्य है कि परमात्मा की भक्ति करना इसीलिए मानव जीवन प्राप्त हुआ है लेकिन आजकल सभी ऐसा समझते हैं कि मानव जीवन हमें धन उपार्जन के लिए प्राप्त हुआ है लेकिन उनकी यह धारणा गलत है कबीर साहिब जी ने कहा है कि
"कबीर धनवनता सोई जानिए राम नाम धन होय"
मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य राम नाम लेना है लेकिन आज यह संसार ऐसा बिल्कुल नहीं कर रहा इसके विरुद्ध कर रहा है जिससे उन्हें भक्ति से कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा इसी कारण लोग कहते हैं कि भगवान है ही नहीं यह उनकी गलत धारणा है क्योंकि हमें कुछ भी प्राप्त करने के लिए उसकी सही विधि का उपयोग किया जाता है तभी हम उस को प्राप्त कर सकते हैं
Kabir is real God
जवाब देंहटाएंआश्चर्यजनक बात है की कबीर साहिब जी भगवान है और वह इस पृथ्वी पर रहकर भी चले गए बहुत ही गजब की बात है बहुत ही अच्छी जानकारी मिली आज तो धन्यवाद
जवाब देंहटाएंVery good blog post and knowledge
जवाब देंहटाएंKabir is komplite god ved ttha hmare sastar parman dete he.
जवाब देंहटाएंKabir is supreme god
जवाब देंहटाएंKabir is complete only in one God
जवाब देंहटाएं#52_Cruelities_On_GodKabir
जवाब देंहटाएंदिल्ली के बादशाह सिकन्दर लोधी के पीर शेखतकी ने कहा कि अगर यह कबीर अल्लाह है तो इसकी परीक्षा ली जाए कोई मुर्दा जीवित करे। तब सर्वशक्तिमान कबीर परमात्मा ने दरिया में बहते आ रहे एक लडके के शव को हजारों लोगों के सामने जीवित किया। उसका नाम कमाल रखा। कबीर परमेश्वर समर्थ भगवान हैं। पूर्ण परमात्मा ही मृत व्यक्ति को जीवित कर सकता हैं।
Kabir is god
जवाब देंहटाएं#52_Cruelities_On_GodKabir
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा जब एक बार गंगा दरिया में डुबोने से भी नहीं डूबे तो शेखतकी ने फिर आदेश दिया कि पत्थर बाँधकर पुन: गंगा के मध्य ले जाकर जल में फैंक दो। सब पत्थर बँधन मुक्त होकर जल में डूब गए, परंतु परमेश्वर कबीर जी जल के ऊपर सुखासन लगाए बैठे रहे। नीचे से गंगा जल की लहरें बह रही थी। परमेश्वर आराम से जल के ऊपर बैठे थे।
परमात्मा कबीर चारों युगो में आए हैं |
हटाएंकुछ धूर्त लोगों ने ईर्ष्यावश कबीर साहेब की पूर्ण परमात्मा होने के लिए कई प्रकार से कष्ट दिये परीक्षा ली किन्तु कबीर परमात्मा तो समर्थ हैं |
The Real fect of Kabir Saheb
जवाब देंहटाएंReally Kabir is God.
जवाब देंहटाएंRight line
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंAll the holy scriptures proves that Kabir is superem and immortal God and he is in form like as human.
जवाब देंहटाएंपूर्ण परमात्मा कबीर परमेश्वर जी सन 1727 में अपनी प्यारी आत्मा गरीबदास जी को मिले उनको तत्वज्ञान समझाया सतलोक का नजारा दिखाया और फिर इस समय के लिए अपना गवाह तैयार किया
जवाब देंहटाएंKabir Parmeshwar Ji is Supreme God
जवाब देंहटाएंNice post
जवाब देंहटाएंGreat
जवाब देंहटाएंCorrect jankari di hai wo bhi prnam sahit
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंJay ho Bandhi Chod ki जय ho 🙏🏻 🙏🏻
जवाब देंहटाएंयह बिल्कुल सत्य लेख है इसमें कोई दो राय नहीं
जवाब देंहटाएंआज तक समाज में कबीर जी के बारे में भ्रम फैला रखा था आज सच्चाई जानी है
जवाब देंहटाएंAuthentic spiritual knowledge
जवाब देंहटाएंकबीर साहेब की जीवनी में उनकेे जन्म अगर हम बात करें तो बहुत सारे लोगों केे अलग अलग मत है। कुछ तो यू कहते हैंं कि कबीर साहिब जी विधवा केे पुत्र थे, जिसने लोक लाज के कारण लहरतारा तालाब में छोड़ दिया था। जहां पर नीरू नामक मुसलमान को मिले। लेकिन अगर हम धनी धर्मदास जी द्वारा लिखित कबीर सागर को अगर पढ़े तो बात कुछ अलग ही है, और हम इसी बात को सही मानेंगे क्योंकि यह प्रमाणित भी है।
जवाब देंहटाएंकबीर सागर के अनुसार और अन्य धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब आदि के अनुसार कबीर साहेब काशी में लहरतारा तालाब के अंदर कमल के फूल पर प्रकट हुए थे। जिनके प्रत्यक्ष गवाह रामानंद जी के शिष्य अष्टानंद जी थे।
Nice
जवाब देंहटाएंmind blowing knowledge
जवाब देंहटाएंदिल्ली के बादशाह सिकन्दर लोधी के पीर शेखतकी ने कहा कि अगर यह कबीर अल्लाह है तो इसकी परीक्षा ली जाए कोई मुर्दा जीवित करे। तब सर्वशक्तिमान कबीर परमात्मा ने दरिया में बहते आ रहे एक लडके के शव को हजारों लोगों के सामने जीवित किया। उसका नाम कमाल रखा। कबीर परमेश्वर समर्थ भगवान हैं। पूर्ण परमात्मा ही मृत व्यक्ति को जीवित कर सकता हैं।
जवाब देंहटाएंखूनी हाथी से मरवाने की व्यर्थ चेष्टा"
जवाब देंहटाएंशेखतकी के कहने पर दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोधी ने कबीर परमेश्वर को खूनी हाथी से मरवाने की आज्ञा दे दी। शेखतकी ने महावत से कहकर हाथी को एक-दो शीशी शराब की पिलाने को कहा।
हाथी मस्ती में भरकर कबीर परमेश्वर को मारने चला। कबीर जी के हाथ-पैर बाँधकर पृथ्वी पर डाल रखा था। जब हाथी परमेश्वर कबीर जी से दस कदम (50 फुट) दूर रह गया तो परमेश्वर कबीर के पास बब्बर शेर खड़ा केवल हाथी को दिखाई दिया। हाथी डर से चिल्लाकर (चिंघाड़ मारकर) भागने लगा। परमेश्वर के सब रस्से टूट गए। उनका तेजोमय विराट रूप सिकंदर लोधी को दिखा। तब बादशाह ने कांपते हुए अपने गुनाह की माफी मांगी।
कबीर परमात्मा मां के गर्भ से जन्म नहीं लेते वह सहशरीर आते हैं ओर शहशरीर ही वापस अपने निज धाम को चले जाते हैं जैसे कि कलयुग में लहरतारा तालाब पर कमल के फूल पर अवतरित हुए और मगहर में सहशरीर ही गये
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा की सच्ची जीवनी है।
जवाब देंहटाएंosw knowledge about kabeer saheb ji
जवाब देंहटाएंSupreme god kabir
जवाब देंहटाएंKabir is God
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंKabir is supreme God
जवाब देंहटाएंपूर्ण परमात्मा कबीर साहेब
जवाब देंहटाएंKabir is the real God.
जवाब देंहटाएंLord kabir ji
जवाब देंहटाएंकबीर साहेब जी का न तो जन्म होता है ना ही मृत्यु
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंKabir is supreme god
जवाब देंहटाएंVery nice post
जवाब देंहटाएंवेदों में प्रमाण है कबीर साहेब भगवान है
जवाब देंहटाएंEverything is possible for God
जवाब देंहटाएंTut way of worship
जवाब देंहटाएंVery nice knowledge
जवाब देंहटाएंकबीर साहेब किसी माता के पेट से जन्म नहीं लेते बल्कि वह प्रभु सह शरीर प्रकट हुए थे और उनकी परवरिश क्वारी गायों के दूध से हुई थी।देखिये साधना 7:30pm
जवाब देंहटाएंKabir saheb is real and supreme God
जवाब देंहटाएंवास्तव में कबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा हैं।
जवाब देंहटाएंशेखतकी ने जुल्म गुजारे, बावन करी बदमाशी,
जवाब देंहटाएंखूनी हाथी के आगे डालै, बांध जूड अविनाशी,
हाथी डर से भाग जासी, दुनिया गुण गाती है।
शेखतकी ने अविनाशी को मारने के लिए खूनी हाथी के आगे डाला। हाथी कबीर भगवान के पास जाते ही डर कर भाग गया। तब लोगों ने कबीर साहेब की जय-जय कार की। कबीर भगवान अविनाशी है।
#कबीरपरमेश्वर_सशरीर_सतलोक_गए
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा मगहर से सशरीर सतलोक गए थे!
जिंदा जोगी जगत् गुरु, मालिक मुरशद पीर। दहूँ दीन झगड़ा मंड्या, पाया नहीं शरीर।।
परमेश्वर कबीर जी सह शरीर धरती पर एक सदगुरु रूप में प्रकट होते हैं वह प्रभु किसी माँ के पेट से जन्म नहीं लेते देखिये साधना चैनल 7:30pm.
जवाब देंहटाएंहमारे वेदों पुराणों ग्रंथों आदि में कबीर साहेब जी का विवरण दिया हुआ है
जवाब देंहटाएंशेखतकी ने जुल्म गुजारे, बावन करी बदमाशी,
जवाब देंहटाएंखूनी हाथी के आगे डालै, बांध जूड अविनाशी,
हाथी डर से भाग जासी, दुनिया गुण गाती है।
शेखतकी ने अविनाशी को मारने के लिए खूनी हाथी के आगे डाला। हाथी कबीर भगवान के पास जाते ही डर कर भाग गया। तब लोगों ने कबीर साहेब की जय-जय कार की। कबीर भगवान अविनाशी है।
Kabir is suprime real god
जवाब देंहटाएंKabir is Supreme God. prove in all holy books & must watch "Sadhna"Tv 7:30pm.
जवाब देंहटाएंGod is one
जवाब देंहटाएं👉Only kabir is real god
Must watch sadhna TV at 7:30 pm
कबीर ही शक्तिशाली परमात्मा है।
जवाब देंहटाएंवही सर्व सृष्टि के रचनहार कुल मालिक हैं।
True information
जवाब देंहटाएंपूर्ण परमात्मा कबीर साहेब ने कभी भी मां की कोख से जन्म नही लिया वो सहशरीर आये थे सहशरीर गए थे जिनका निज स्थान सतलोक है और वो ही अविनाशी परमात्मा है
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंकबीर जी ही पूर्ण परमात्मा हैं व सर्व सृष्टि रचनहार हैं
जवाब देंहटाएंपरमेश्वर कबीर साहेब ने अपने द्वारा रची सृष्टि की जानकारी दी है। जिसमें परमेश्वर कबीर जी ने ब्रह्म, दुर्गा, ब्रह्मा, विष्णु, शिव की उत्पत्ति की जानकारी दी है।
Kabir is the supreme Lord
जवाब देंहटाएंकबीर परमेश्वर चारों युगों में अपने सत्य ज्ञान का प्रचार करने आते हैं।
जवाब देंहटाएंसतगुरु पुरुष कबीर हैं, चारों युग प्रवान।
झूठे गुरुवा मर गए, हो गए भूत मसान।।
सर्वशक्तिमान कबीर परमेश्वर जी जब चाहे उस समय प्रकट होते हैं और अच्छी दृढ़ आत्माओं को सतलोक का सत्य ज्ञान बताते हैं देखिये साधना चैनल 7:30pm.
जवाब देंहटाएंकबीर जी पूर्ण परमात्मा हैं जो कि वर्तमान में संत रामपाल जी के रूप में अवतरित हैं।
जवाब देंहटाएंKabir is supreme God
जवाब देंहटाएं#52_Cruelities_On_GodKabir
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा जब एक बार गंगा दरिया में डुबोने से भी नहीं डूबे तो शेखतकी ने फिर आदेश दिया कि पत्थर बाँधकर पुन: गंगा के मध्य ले जाकर जल में फैंक दो। सब पत्थर बँधन मुक्त होकर जल में डूब गए, परंतु परमेश्वर कबीर जी जल के ऊपर सुखासन लगाए बैठे रहे।
#52_Cruelities_On_GodKabir
जवाब देंहटाएं"खूनी हाथी से मरवाने की व्यर्थ चेष्टा"
शेखतकी के कहने पर दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोधी ने कबीर परमेश्वर को खूनी हाथी से मरवाने की आज्ञा दे दी। शेखतकी ने महावत से कहकर हाथी को एक-दो शीशी शराब की पिलाने को कहा।
हाथी मस्ती में भरकर कबीर परमेश्वर को मारने चला। कबीर जी के हाथ-पैर बाँधकर पृथ्वी पर डाल रखा था। जब हाथी परमेश्वर कबीर जी से दस कदम (50 फुट) दूर रह गया तो परमेश्वर कबीर के पास बब्बर शेर खड़ा केवल हाथी को दिखाई दिया। हाथी डर से चिल्लाकर (चिंघाड़ मारकर) भागने लगा। परमेश्वर के सब रस्से टूट गए। उनका तेजोमय विराट रूप सिकंदर लोधी को दिखा। तब बादशाह ने कांपते हुए अपने गुनाह की माफी मांगी।
True
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर लिखा है!! इतना अच्छा लेख पढने को मिला आपका शुक्रिया��
जवाब देंहटाएंmaan gaye ji kabir ji parmatma hai
जवाब देंहटाएंकबीर साहिब जी चारों युगों में आते हैं और वह सह शरीर वापिस अपने निजधाम सतलोक लोग चले जाते हैं
जवाब देंहटाएंकाफी अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंपूर्ण परमात्मा "सत कबीर" हैं।
जवाब देंहटाएंहक्का कबीर करीम तू बेएब परवरदिगार।।
‘‘राग तिलंग महला 1‘‘ पंजाबी गुरु ग्रन्थ साहेब पृष्ठ नं. 721
नानक देव जी कहते हैं:-
हे सर्व सृष्टि रचनहार, दयालु ‘‘सतकबीर‘‘ आप निर्विकार परमात्मा हैं।
God is kabir
जवाब देंहटाएंNice ज्ञान given by संत रामपाल जी
जवाब देंहटाएंकबीर जी ही पूर्ण परमात्मा है।
जवाब देंहटाएंNice blog sir..
जवाब देंहटाएंKabir is god
जवाब देंहटाएंPurn Parmatma
कबीर देव जी अपने निजी लॉक से चलकर इस पृथ्वी पर आकर विराजमान होते हैं बालक रूप धारण करके निसंतान दंपत्ति को प्राप्त होते हैं और फिर बड़े होकर अपने ज्ञान का प्रचार करते हैं और परमात्मा अपने बच्चों को सत भक्ति व सच्चा नाम देखकर उनसे भक्ति करवाते हैं
जवाब देंहटाएंKabir is supreme God
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंSekh Taki tried 52 times to kill the God Kabir Sahib. But every time he was not success bcoz Kabir ji is Supereme God and nobody can't harm to him .
5 June कबीर प्रकट दिवस
KavirDev means Kabir Parmeshwar because of generating all the brahmands and beings with his word power, (Janita) is also called mother and (Pitharam) father and (brother) brother are also the same and (Dev) God is also this. - Holy Atharvaveda
जवाब देंहटाएंKabir is riyal god
जवाब देंहटाएंKabir is supreme god
जवाब देंहटाएंThe complete divine KavirDev (Kabir Parmeshwar) lives in the third Mukti Dham i.e. Satlok.
जवाब देंहटाएंGod is one kabir is god
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी दी कबीर साहब के बारे में।
जवाब देंहटाएंInteresting blog with reality
जवाब देंहटाएंकबीर साहिब जी चारों युगों में आते हैं और वह सह शरीर वापिस अपने निजधाम सतलोक लोग चले जाते हैं ।
जवाब देंहटाएंमगहर में भाईचारे की मिसाल आज भी कायम है ।
Kabir ji is supreme God. He lives in eternal place of Satlok.
जवाब देंहटाएंKabir is supreme god.
जवाब देंहटाएंKabir saheb is supreme god. Now, he can save the world.
जवाब देंहटाएंKabir is god
जवाब देंहटाएंGod Almighty is God Kabir There is proof in the Vedas that the Kabir Supreme Soul can overcome every crisis of his seeker in a moment.
जवाब देंहटाएंMust watch satsang on sadhna TV from 7:30pm to 8:30pm
सुखदायक प्रभु कबीर साहेब
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा संपूर्ण शांतिदायक है, और पाप का शत्रु है - यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32
Really awesome 👍
जवाब देंहटाएंReally , Kabir saheb ji is immoral Lord.
जवाब देंहटाएंBest blog
जवाब देंहटाएंNice good
जवाब देंहटाएंKabir saheb is real God
जवाब देंहटाएंIn Kali Yuga, God Kabir appeared by his real name Kabir on the lotus flower in the Lahartara pond in Kashi city. In Kalyug, the childless couple Neeru and Neema nurtured them.
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंTrue
जवाब देंहटाएंVery nice 👏👏👏
जवाब देंहटाएंVery good spiritual knowledge
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा धरती पर लीला करने शरीर आते हैं और सर शरीर चले जाते हैं
जवाब देंहटाएंKabir is Supreme God
जवाब देंहटाएंKabir is Real God
जवाब देंहटाएंNo one can kill Lord Kabir
जवाब देंहटाएंNice post
जवाब देंहटाएंAmazing knowledge
जवाब देंहटाएंLord Kabir appeared on a lotus flower in the Lehartara pond of Kashi in Kalyug and was known by His actual name. A Childless couple, Neeru and Neema, nurtured Him in Kalyug.
जवाब देंहटाएं💯 Truth
जवाब देंहटाएंइनसे सब से तो यही प्रमाणित होता है कि कबीर जी ही भगवान है।
जवाब देंहटाएंएक दम सत्य ज्ञान
जवाब देंहटाएंकबीर साहिब जी ही पूर्ण परमात्मा है
जवाब देंहटाएंKabir is supreme God
जवाब देंहटाएंritual teacher of Sikander Lodhi was Sheikh Taki. He said if Kabir Saheb is Allah, then he must have the power to alive a dead. Kabir Saheb then gave new life to a dead body named Kamal.
जवाब देंहटाएं#52_Cruelities_On_GodKabir
जवाब देंहटाएंउबलते तेल में जलाने की चेष्टा
परमेश्वर कबीर जी को जीवित जलाने के लिए उन्हें उबलते तेल के कड़ाहें में डाला गया। लेकिन समर्थ अविनाशी परमात्मा का बाल भी बांका नहीं हुआ।
अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढ़िए संत रामपाल जी महाराज के द्वारा सभी धर्म ग्रंथों से प्रमाणित लिखित ज्ञान गंगा पुस्तक या देखें शाम को 7:30 से 8:30 तक साधना टीवी चैनल पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अद्भुत और अलौकिक मंगल प्रवचन।
कबीर परमेश्वर पुर्ण परमात्मा है, जो किसी माता के गर्भ से जन्म नहीं लेते हैं जिसका वेद भी समर्थन करते हैं।
जवाब देंहटाएंYeah I agree with this speech it's very well and it's true
जवाब देंहटाएंGood speech
जवाब देंहटाएंKabir is real god
जवाब देंहटाएंकबीर परमेश्वर ही पूर्ण परमात्मा है यह तो 600 साल पहले ही आकर वेदों के अनुसार ज्ञान दिया एकता का पाठ पढ़ाया जिसमें एक नारा दिया
जवाब देंहटाएंजीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई धर्म नहीं कोई न्यारा
दिल्ली के सम्राट सिकंदर लोधी ने जनता को शांत करने के लिए अपने हाथों से हथकड़ियाँ लगाई, पैरों में बेड़ी तथा गले में लोहे की भारी बेल डाली आदेश दिया गंगा दरिया में डुबोकर मारने का। उनको दरिया में फैंक दिया। कबीर परमेश्वर जी की हथकड़ी, बेड़ी और लोहे की बेल अपने आप टूट गयी। परमात्मा जल पर सुखासन में बैठे रहे कुछ नहीं बिगड़ा
जवाब देंहटाएं#52_Cruelities_On_GodKabir
Spiritual knowledge
जवाब देंहटाएंकबीर परमेश्वर को शेखतकी ने उबलते हुए तेल में बिठाया। लेकिन कबीर साहेब ऐसे बैठे थे जैसे कि तेल गर्म ही ना हो। सिकन्दर बादशाह ने तेल के परीक्षण के लिए अपनी उंगली डाली, तो उसकी उंगली जल गई। लेकिन अविनाशी कबीर परमेश्वर जी को कुछ भी नहीं हुआ।
जवाब देंहटाएंWow nice blog
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंकबीर परमात्मा अविनाशी है इसके प्रमाण में शेख तकी ने 52 तरह से परमेश्वर कबीर जी को मारने की कोशिश करी पर हर बार विफल रहा है क्योंकि कबीर परमेश्वर अविनाशी परमात्मा है
जवाब देंहटाएंKabir is supreme god
जवाब देंहटाएंKabir Sahib was secular, not believing in Hinduism and Islam. He condemned social evils, rituals, superstitions and severely criticized social evils. During his lifetime both Hindus and Muslims threatened him for his views. Sheikh Taki, the pir of the then king Sikandar Lodhi, went to many places to kill him but every time he failed.
जवाब देंहटाएंKabir is god
जवाब देंहटाएंKabir is god
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंKabir Saheb is supreme lord according all holy Scriptures
जवाब देंहटाएं